Breaking
22 Dec 2024, Sun

‘मुंह में जम गई है दही’, शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन पर बोला बड़ा हमला

जामताड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari ) द्वारा बीजेपी नेत्री सीता सोरेन (Sita Soren) (सीएम हेमंत सोरेन की भाभी) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेश की झारखंड की राजनीति में बवाल जारी है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री और झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने इरफान अंसारी के साथ-साथ सीएम हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला है। शिवराज सिंह ने कहा कि भाभी के लिए अपशब्द सुनने के बाद भी देवर (हेमंत सोरेन) मुंह में दही जमाए बैठा है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं और झारखंड में उसकी मोहब्बत की दुकान इरफान अंसारी चला रहे हैं। ये मोहब्बत की दुकान चलाएंगे। ये नफरत के सौदागर, ये रोज मां, बहन, बेटी का अपमान करने वाले हैं।

रावण ने मईया सीता का किया था अपमान तो पूरा वंश नाश हो गया

शिबू सोरेन के परिवार की बहू सीता सोरेन भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं. सीता सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं और भाभी मां समान होती है. लेकिन राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी सीता की बेइज्जती कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी मातृशक्ति का हमेशा आदर करती है और करती रहेगी. लेकिन राज्य में बहन और बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. सीता मैया का अपमान रावण ने किया था तो रावण का पूरा वंश नाश हो गया था और लंका जल गई थी. कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीता सोरेन का अपमान किया है तो भाजपा तीनों की लंका जलाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed