Breaking
23 Dec 2024, Mon

CRPF जवान ने बच्चे की हत्या की:शेयर मार्केट का कर्ज उतारने के लिए अपहरण किया, मरने के बाद भी पिता से फिरौती मांगता रहा

सूरत : गुजरात से एक हिला देने वाली खबर सामने आई है। यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत एक कॉन्स्टेबल को अंकलेश्वर में गिरफ्तार किया गया है। कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि उसने अपने पड़ोसी के 8 वर्षीय बेटे का किडनैप किया। पिता से 5 लाख की फिरौती मांगी और फिर लड़के की हत्या कर दी। शैलेद्र राजपूत नाम का सीआरपीएफ जवान को शेयर मार्केट में 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ था और कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुना।

पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र राजपूत मध्य प्रदेश के ग्वालियर तैनात था। उसे शेयर बाजार की लत लग गई थी। उसे घाटा होता गया और वह कर्ज लेकर शेयर मार्केट में रुपये लगाता रहा। आखिरकार उसके ऊपर 16 लाख रुपये का कर्ज हो गया।

CRPF के जवान ने मासूम की हत्या क्यों की?

पुलिस उपाधीक्षक कुशल ओझा ने बताया कि शैलेंद्र राजपूत ने बच्चे का अपहरण कर लिया और उसके पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. क्योंकि शेयर बाजार में नुकसान के कारण वह कर्ज में डूबा हुआ था. शैलेंद्र राजपूत की पोस्टिंग मध्य प्रदेश के ग्वालियर में थी. ओझा ने बताया कि शुभम राजपाल बृहस्पतिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लापता हो गया था. जिसके बाद उसके परिवार ने उसी दिन शाम को पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी.

बच्चे का अपहरण कर मांगे पांच लाख रुपये

न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ ने अधिकारी के हवाल से बताया कि पुलिस को शनिवार को राजपूत के घर से बच्चे का शव मिला. जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह पर टेप चिपका हुआ था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजपूत ने कथित तौर पर बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके परिजनों से पैसे मांगने के लिए उसे बंधक बना लिया, ताकि वह अपना कर्ज चुका सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *