Breaking
4 Jan 2025, Sat

जिले भर सहित सांची मे नव 2025 वर्ष उत्सव मनाने उमडा सैलाब मुख्य चौराहे तक लगी रही वाहनों की कतार

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले भर के ऐतिहासिक पुरातत्व विभाग के ऐतिहासिक धरोहर वह मंदिरों में आज जन सैलाब देखने को मिला रायसेन जिले के मुख्य भोजपुर मंदिर कंकाली मंदिर ऐतिहासिक रायसेन किला बरेली के छीन दरबार वह अनेक स्थानों पर और ऐतिहासिक स्तूप स्थल पर वर्ष 25 का पहले दिन उत्सव मनाने भीड उमड पडी वाहनों को खडे होने तक की जगह न होने से शिव मंदिर चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही स्तूप परिसर खचा खच भरा दिखाई दिया वर्ष 24 की विदाई पर तथा ठीक 12 बजे रात जैसे ही घडी का कांटा बारह पर पहुंचा कि वर्ष की विदाई एवं नये वर्ष के प्रवेश होते ही नगर मे चारों तरफ आतिशबाजी चलने लगी तथा यह आतिशबाजी देर रात तक जारी रही इसके साथ ही नगर की विभिन्न होटलों में भी जश्न मनते रहे इसके बाद सुबह होते ही नववर्ष का उत्सव मनाने बाहर से पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरु हो गया दोपहर होते होते स्तूप परिसर पूरी तरह भरा दिखाई देने लगा तथा स्तूप दर्शनार्थ आने वाले पर्यटकों की बारीकी से जांच सुरक्षा कर्मी करते दिखाई दिये स्तूप परिसर पर मेले जैसा माहौल बन गया इसके साथ ही स्तूप पार्किंग पूरी तरह भर जाने से लोगों ने अपने वाहनों को स्तूप रोड के दोनों किनारे खडे कर दिये जिससे वाहनों एवं लोगो को आने जाने मे भारी मशक्कत उठानी पड़ी इन वाहनों की कतारें इतनी लंबी हो गई कि शिवमंदिर चौराहे तक वाहनों की कतारें लगी दिखाई दी इसके साथ ही स्तूप परिसर नववर्ष के जश्न मे डूबा रहा इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने स्तूप कर्मचारियों को भी खासी परेशानी उठानी पडी इससे पुरातत्व विभाग को भी खासी आय हुई शाम होते होते स्तूप परिसर भीड से भरा रहा परन्तु मुख्य चौराहे पर पुलिस का अभाव दिखाई दिया जिससे वाहनों के आने जाने मे दिक्कतें खडी होती रही इस मामले मैं इनका कहना है आज नववर्ष पर आनेवाले देशी पर्यटकों के टिकट 5019 ब्रिकी हुई है जिससे 2 लाख 760 रुपये की आय हुई एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या 12 रही जिससे 6 हजार रुपये की आय हुई इस प्रकार कुल आय 2 लाख 6 हजार 760 रुपये हुई संदीप मेहतो पुरातत्वसर्वेक्षण अधिकारी सांची

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *