Breaking
20 Jan 2025, Mon

सीएम राइज स्कूल रोड क्रास करना खतरे से खाली नहीं गतिअवरोधक को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची नगर के सीएमराइज स्कूल में छोटे बडे छात्र छात्राओं को स्कूल पहुंचने एंव स्कूल से छूटने पर सडक पार करने जान जोखिम में डालना पडती है हमेशा छात्र छात्राओं के साथ अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है इस सडक पर छोटे बडे हजारों की संख्या में वाहनों की दौड़ भाग लगी रहती है इस समस्या को लेकर आज वार्ड नं4 के पार्षद के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया जानकारी के अनुसार नगर के सीएमराइज स्कूल में सैकड़ों छात्र छात्रा नगर सहित दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करने आते जाते रहते हैं तथा इस स्कूल से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग होने से अधिक दूरी कम दूरी के छोटे बडे वाहन हजारों की संख्या में तेजगति से आवा जाही करते हैं तब शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को सडक पार करने में अधिकांश समय वाहनों के थमने का इंतजार करना पड़ता है तथा सडक पार करने पर छात्र छात्राओं को अनहोनी का भय बना रहता है अनेक बार स्कूल के सामने गति अवरोधक बनाने की मांग की गई परन्तु न तो प्रशासन न ही शासन को सुध लेने की फुरसत मिल सकी हालांकि जब जब शांति समिति की बैठक आयोजित हुई तब तब स्कूल के सामने गतिअवरोधक की मांग उठी परन्तु अधिकारी गंभीर नहीं हो सके हालांकि पूर्व में ही कई छात्रों के साथ वाहन दुर्घटना घट चुकी हैं इतना ही नहीं स्कूल प्राचार्य तक ने बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रशासन को पत्र लिखकर औप चारिकता पूरी कर ली हमेशा ही स्कूल बच्चों को सडक पार करने खतरा मंडराता रहता है इतना ही है स्कूल भेजने वाले पालकों को भी भय बना रहता है इस गंभीर समस्या की ओर वार्ड नं4 के नगर परिषद पार्षद अमित जोशी एवं युवा नेता महेन्द्र सिंह राजपूत का ध्यान पहुंचा इस मामले में उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से भी चर्चा की परन्तु हल नही निकल सका तब वार्ड पार्षद जोशी ने अपने साथियों के साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त तहसील दार नियति साहू को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि सांची विदिशा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य जारी है इस राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा हुआ सीएमराइज स्कूल है इस स्कूल में विद्या अर्जन करने सैकड़ों छात्रों का आना जाना लगा रहता है जिससे सडक पार करने पहले ही अनेक दुर्घटना घट चुकी हैं तथा हमेशा ही छात्रों के साथ दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है तथा वाहनों की अंधी गति से भय बना रहता है यहां कोई सुरक्षा के इंतजाम न होने से छात्रों को असुरक्षित रहना पड़ता है इस स्कूल के सामने वाहनों की गति नियंत्रण करने गतिअवरोधक निर्मित किये जायें जिससे वाहनों की गति नियंत्रित हो सके तथा सडक पार करने छात्र सुरक्षित रहकर सडक पार कर सके तथा अनहोनी को रोका जा सके

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *