Breaking
7 Jan 2025, Tue

मुख्यमंत्री की ” मौलाना ” सम्बन्धी टिप्पणी की भाकपा द्वारा भर्त्सना

भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा विगत 5 जनवरी को बड़नगर में ” मौलाना ” सम्बन्धी की गई टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना करते हुए मुख्य मंत्री से जनता से माफ़ी मांगने की मांग की है।*

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि ” मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने ” मौलाना ” शब्द को लेकर जो टिप्पणी की है,वह मुख्य मंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है ।डॉक्टर मोहन यादव जी का यह आचरण भारत के संवैधानिक मूल्यों के ख़िलाफ़ है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इसकी कड़ी भर्त्सना की है।भाकपा की मांग है कि डॉक्टर मोहन यादव जी को इस मुद्दे पर जनता से माफ़ी मांगना चाहिए। ” मौलाना ” एक सम्मानजनक उपाधि है।भारत के स्वाधीनता आन्दोलन और उसके बाद के परिदृश्य में ” मौलाना ” शब्द सम्मानजनक उपाधि के रूप में प्रतिष्ठित रहा है।मौलाना बरकत उल्ला भोपाली,मौलाना हसरत मोहानी,मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसी हस्तियों का अवदान प्रेरक और अविस्मरणीय है।इसके बावजूद मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने ” मौलाना ” शब्द को लेकर जिस तरह सांप्रदायिक प्रवृत्ति से प्रेरित होकर अपमानजनक टिप्पणी की है,वह अक्षम्य है।इससे अल्प संख्यक जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी को माफ़ी मांगना चाहिए ।”

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *