सुनील त्रिपाठ
प्रतापगढ़। नगरीय निकाय उप निर्वाचन के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की मतगणना सकुशल सम्पन्न हुई। नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता सिंह 17733 मत प्राप्त कर 7476 मतों से विजयी घोषित हुई। इसके अतिरिक्त अन्य प्रत्याशियों क्रमशः समाजवादी पार्टी के राजकुमार सिंह उर्फ राय साहब को 10257 मत, निर्दलीय रवि उर्फ रवि कुमार गुप्ता को 4354 मत, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन के मुहीब्बुल आरफीन को 1414 मत, निर्दलीय हरिश्चन्द्र को 1294 मत, निर्दलीय हिमायत उल्ला को 408 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मो0 तौसीफ रजा को 234 मत, निर्दलीय रवीन्द्र कुमार को 121 मत व निर्दलीय मु0 जाहीद को 18 मत प्राप्त हुये। निरस्त मतों की संख्या 817 रही। नगरीय निकाय के उप निर्वाचन में 95 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। इस प्रकार से नगरीय निकाय उप निर्वाचन में 36745 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, प्रेक्षक पुष्पराज सिंह (अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज), अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, रिटर्निंग अधिकारी जितेन्द्र पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, मतगणना कार्मिक एवं पुलिस के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।