Breaking
19 Jan 2025, Sun

16 दिसंबर को कांग्रेस का बड़ा प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव आंदोलन

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शाजापुर कांग्रेस का तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी

शाजापुर। प्रदेश कांग्रेस 16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का घेराव करने जा रही हैं। जिसमें कांग्रेस बड़े जनमोर्चे के साथ बीजेपी सरकार की असवैधानिक और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़को पर उतरेगी। प्रदेश स्तरीय इस महा आंदोलन के लिए जिले में बैठकों का दौर जारी है। आज शाजापुर कांग्रेस की तैयारीयों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त और प्रदेश महासचिव एवं शाजापुर जिला प्रभारी निर्मल मेहता ने बैठक लेकर जायजा लिया। बैठक का आयोजन कोतवाली थाने के पास होटल में हुआ। अतिथि के रूप में पधारे प्रभारीयो का जिला कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया।

मध्यप्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने बताया की बीजेपी सरकार लगातार प्रदेश में धार्मिक हिंसा, कट्टरता, जातिवाद के मुद्दों को भड़का कर देश और प्रदेश में अशांति का माहौल बना रही है। प्रदेश के मूलभूत मुद्दे जैसे किसान, महंगाई, भ्रष्ट्राचार, महिला सुरक्षा, रोजगार आदि पर बात नहीं करते हुए सिर्फ हिंदू मुसलमान और धार्मिक मुद्दों पर भड़का रही है। सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस 16 दिसंबर को विधान सभा घेराव करने जा रही है।

प्रदेश महासचिव एवं शाजापुर जिला प्रभारी निर्मल मेहता ने बताया कि सभी जिलों से बड़ी संख्या में जन मोर्चा खड़ा होगा जनता जनार्दन जाग चुकी है। वह बीजेपी की संविधान विरोधी नीतियो को समझ चुकी है। हमें जनहित के मुद्दों को लेकर जनता की बीच जाना है और जनता से अपील करना है। 16 दिसंबर को जिले से सभी ब्लॉक अध्यक्ष और कांग्रेस क्षेत्र प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारियां के साथ आंदोलन को खड़ा करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामवीर सिंह सिकरवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव स्मिता सोलंकी, सांसद प्रत्याशी राजेंद्र राधाकृष्ण मालवीय, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अजीज मंसूरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, पूर्व विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित बालकृष्ण चतुर्वेदी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयंत सिकरवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मक्सी प्रवीण पाटीदार, महेंद्र शेंगर, सनी दुबे, इरशाद नागोरी, शैलेंद्र अहिरवार, दीपक सलोकिया, महेश शर्मा, विवेक दुबे पोलार्ड आदि मौजूद रहे। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया द्वारा दी गई।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *