Breaking
1 Jan 2025, Wed

कांग्रेसी सिर्फ फोटो खिंचाने पहुंचते हैं, मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में नहीं था कोई नेता’, हरदीप सिंह पुरी का बड़ा आरोप

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां रविवार को मजनू का टीला गुरुद्वारे के पास यमुना नदी में विसर्जित कर दी गई. उनके परिवार के सदस्यों ने पूरे सिख रीति-रिवाजों के साथ अस्थियों को यमुना में विसर्जित किया. मनमोहन सिंह के स्मारक पर राजनीतिक बयानबाजी जारी थी, कि भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर नई चीज को लेकर निशाना साधा है.

अस्थि विसर्जन पर नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई नेता

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन के वक्त कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो भी शेयर की.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यह देखकर बहुत दुख हुआ कि डॉ. मनमोहन सिंह जी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए कांग्रेस या गांधी परिवार का एक भी सदस्य नहीं आया. मीडिया का ध्यान खींचने और राजनीति करने के लिए कांग्रेस मौजूद थी. लेकिन जब उन्हें सम्मान देने की बात आई तो वे नदारद हो गए, वाकई शर्मनाक है.

हरदीप पुरी बोले- सिर्फ फोटो खिंचवाने पहुंच जाते कांग्रेसी

वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस के नेता सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच जाते हैं. लेकिन आज जब डॉ मनमोहन सिंह की अस्थियों को प्रवाहित करना था, तो उस दौरान कांग्रेस का कोई नेता वहां नहीं पहुंचा.

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर किया ये पोस्ट

इससे पहले कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन का वीडियो साझा करते हुए लिखा, आज भारत मां के सपूत और देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां पूरे विधि-विधान के साथ मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे के पास यमुना घाट पर विसर्जित की गईं. हम सभी मनमोहन सिंह जी की देश सेवा, समर्पण और उनकी सहजता को हमेशा याद रखेंगे.

26 दिसंबर को हुआ था मनमोहन सिंह का निधन

आपको बता दें कि 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 92 साल की आयु में दिल्ली के एम्स में हो गया था. 28 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया था. इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए स्थान आवंटित न करके उनका अपमान करने का आरोप लगाया था.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *