Breaking
1 Feb 2025, Sat

कांग्रेस ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में निकाली रैली

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शाजापुर। राज्यसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर देश भर में कड़ा विरोध किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर शाजापुर में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया। रैली कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर बाबा साहब के जयकारों के साथ निकली जिसका समापन महुपुरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहा पर हुआ साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के सम्मान में जयकारे लगाए और अमित शाह माफी मांगो और इस्तीफा की मांग की गई। जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि यदि अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं और इस्तीफा नहीं देते हैं तो हम गांव-गांव में जाकर और जोरदार प्रदर्शन करेंगे और बता देंगे कि बीजेपी संविधान विरोधी और बाबा साहब विरोधी पार्टी है। इस अवसर पर इरशाद खान, आशुतोष शर्मा, राजवीर सिंह, राजेश पारछे, कालूराम कुंडला, बालकृष्ण चतुर्वेदी, राजीव दुबे, सलमान शेख, राधेश्याम मालवीय, सत्या वातरे, सन्नी दुबे, अस्पाक खान, मांगीलाल गुर्जर, होकम सिंह, शैलेन्द्र पायलॉट, सुरेन्द्र सिंह, अफसर भाई, मनोज धानुक, मनोहर कटारिया, धीरप सिंह, अंकित अम्बावतिया, मनोज रिनवा, जाहिर बिट्टा, अकील भाई नूरमंडी, देवकरण गुर्जर, जालम सिंह, अशोक धानुक, बंटी परिहार, रफीक पेंटर, राजा भाई, धर्मेंद्र प्रजापति, सीताराम लोहारी, सुनील कदम, विपुल दीक्षित, दीपक सालोकिया, इरशाद नागोरी, योगेंद्र वर्मा, शैलेश चतुर्वेदी, शाजिद कुरैशी, दीपक सालोकिया, आशीष वर्मा, पवन मालवीय, सुभाष, इरशाद पिपलिया, मोहित महेश्वरी, जुबेर, समीर, आदि के साथ कई युवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया द्वारा दी गई।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *