Breaking
19 Jan 2025, Sun

कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट : केजरीवाल के खिलाफ शीला दीक्षित के बेटे को उतारा ..

दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने नई दिल्ली से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनावी समर में उतारा है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव बादली से, रागिनी नायक वजीरपुर से, अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार

संदीप दीक्षित- नई दिल्ली

देवेंद्र यादव – बादली

रोहित चौधरी – नांगलोई

रागिनी नायक – वजीरपुर

अभिषेक दत्त – कस्तूरबा नगर

अनिल चौधरी – पटपड़गंज

मुदित अग्रवाल – चांदनी चौक

हारून यूसुफ – बल्लीमारान

अली मेहंदी – मुस्तफाबाद

अब्दुल रहमान – सीलमपुर (मौजूदा विधायक)

आदर्श शास्त्री- द्वारका

अरुणा कुमारी- नरेला

मंगेश त्यागी- बुराड़ी

शिवांक सिंघल- आदर्श नगर

जयकिशन- सुल्तानपर माजरी (एससी)

प्रवीण जैन- शालीमार बाग

अनिल भारद्वाज- सदर बाजार

पीएस बावा- तिलक नगर

राजेंद्र तंवर- छतरपुर

जय प्रकाश- अंबेदकर नगर (एससी)

गर्वित सिंघवी- ग्रेटर कैलाश

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी सूची जारी करने में आगे रही है। 9 दिसंबर को पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का चुनाव क्षेत्र बदल दिया था। सिसोदिया अभी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें जंगपुरा सीट से चुनावी जंग में उतारा है। पटपड़गंज सीट से अवध ओझा मैदान में होंगे।

इससे पहले 21 नवंबर को AAP ने 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। पार्टी अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। पार्टी ने 16 विधायकों को इस बार अभी तक टिकट नहीं दिया है। इस तरह 51 प्रतिशत सीटिंग विधायकों को इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *