सागर / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह यादव आगामी 5 जनवरी से 3 दिनों तक जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की उपस्थिति में रविवार को बीना में आयोजित विधानसभा स्तरीय ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह यादव पहली बार सागर जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वे रविवार 5 जनवरी को
भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर बीना से सागर जिले में प्रवेश करेंगे। वे दोप. 01 बजे यहां पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की विशेष उपस्थिति में आयोजित होने जा रहे विधानसभा स्तरीय ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव चंदन सिंह यादव बीना में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार 06 जनवरी को सुबह 10.30 बजे यहां से प्रस्थान कर खुरई में सुबह 11 बजे से विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे व 02 बजे राहतगढ़ पहुंचकर सुरखी की विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक लेने के बाद सड़क मार्ग द्वारा सागर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह यादव मंगलवार 07 जनवरी को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में सागर विधानसभा की समीक्षा बैठक लेने के बाद दोपहर में भोपाल रवाना हो जाएंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी चंदन सिंह यादव के जिले में प्रवास तथा विधानसभा स्तरीय बैठकों को लेकर जिला ग्रामीण व शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।