Breaking
22 Jan 2025, Wed

कांग्रेस विधायक का भाजपा पर बड़ा आरोप:बोले- मुझे 5 करोड़ का ऑफर दिया:टीआई-एसडीओपी ने धमकाया कि चुनाव मत लड़ना; नहीं तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा

श्योपुर। Congress MLA Mukesh Malhotra Ka Arop : एमपी के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक चुने गए कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने बड़ा खुलासा किया है। आज पीसीसी में मल्होत्रा ने बताया कि बीजेपी कैंडिडेट रामनिवास रावत ने उन्हें चुनाव से पीछे हटने के लिए 5 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था।कांग्रेस ने विधायक ने आरोप लगाया कि रामनिवास रावत के रिश्तेदार जो टीआई है, एसडीओपी के साथ मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है, नहीं तो तुम समझ सकते हो हम क्या कर सकते हैं।

उधर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है। चुनाव खत्म होने के बाद ये बयान देना ठीक नही है। कांग्रेस उस वक्त एफआईआर दर्ज करवा सकती थी लेकिन अब सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए ऐसा बयान दे रही है।

विधायक मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि जब मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे मारने की कोशिश की गई। बीजेपी ने डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की। लेकिन मैं डरा नहीं और चुनाव लड़ा। पुलिस और अधिकारी सभी लोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे। बूथ पर बैठे हमारे एजेंटों तक को अगवा किया गया, नहीं तो हम 50 हजार वोटों से चुनाव जीतते।

कांग्रेस विधायक ने कहा- हमें कहा गया कि आप फार्म खींच लेना, मैंने उन्हें जवाब दिया कि मुकेश मल्होत्रा बिकने वाला आदिवासी नहीं है। हम स्वाभिमानी लोग हैं। इसके बाद पूरा चुनाव निकल गया, उन्होंने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया। वे हमारे लोगों को डराते धमकाते रहे। मेरे सामने और कार्यकर्ताओं के सामने कई चुनौती आई थी। इस चुनाव से साबित हो गया कि किसी भी गरीब मजदूर किसान का बेटा अगर मेहनत और ईमानदारी से काम करेगा, क्षेत्र के लिए लड़ेगा तो कोई भी विधायक बन सकता है।

बता दें कि विजयपुर से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। जहां प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *