Breaking
22 Jan 2025, Wed

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की भतीजी की संदिग्ध स्थिति में मौत:भोपाल में किराए के कमरे में अर्धनग्न हालत में मिली लाश, इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर थी

राजधानी भोपाल में बीमा कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला की बंद कमरे में अर्धनग्न हालात में लाश मिली है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।

राजधानी भोपाल की अवधपुरी में रहने वाली एक जनरल इंश्योरेंश कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसकी लाश किराए के कमरे से बरामद हुई है। मृतका के मुंह से झाग निकले थे और कमरे में वह अर्धनग्न हालत में उल्टी पड़ी थी, लेकिन किसी प्रकार के जहर की शीशी अथवा रैपर मौके से नहीं मिला है। कोई सुसाइड नोट भी कमरे से नहीं बरामद हुआ है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

जानकारी के अनुसार नेहा विजयवर्गीय (36) मूलतः राजगढ़ की रहने वाली थी। वह अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस में दूसरी मंजिल पर किराए से रहती थी और होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी बीमा कंपनी में मैनेजर थी। मंगलवार को नेहा परिजनों का फोन रिसीव नहीं कर रही थी। इसके बाद मां ने उसके मकान मालिक को फोन किया था। शाम को मकान मालिक कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी प्रयास के भी जब दरवाज नहीं खुला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने बांस डालकर दरवाजे की कुंडी खोली तो अंदर बेड के पास फर्श पर नेहा का शव पड़ा हुआ था।

राजगढ़ के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय की भतीजी थी

वह राजगढ़ के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय की भतीजी थी। चाची भी कांग्रेस नेता हैं।राजनीतिक परिवार से थी लेकिन आत्मनिर्भर थी और राजनीति से अलग अपना मुकाम बनाना चाहती थी। नेहा की चाची नम्रता विजयवर्गीय कांग्रेस नेता हैं। वहीं उसके चाचा सुनील विजयवर्गीय राजगढ़ से नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। वह विवाहित थी, लेकिन पति से अलग रह रही थी। दोनों का तलाक हो चुका है। 11 साल से पति से अलग रह रही थी। नेहा की शादी उज्जैन में हुई थी।

मृतका के पास नहीं मिला सुसाइड नोट

मृतका के मुंह से झाग निकला हुआ था। इसके साथ ही कमरे में उल्टी भी पड़ी थी, जिसेस अनुमान है कि उसने कोई जहर खाया होगा। हालांकि, कमरे से जहर की शीशी अथवा किसी प्रकार का रैपर नहीं मिला है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। नेहा के पिता नहीं हैं, जबकि दो बहनों की शादी हो चुकी है। उसकी मां का बेटियों के घर आना-जाना लगा रहता है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। परिजनों ने नेहा के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों का तर्क है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती, किसी ने उसे जहर देकर मारा होगा।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *