भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा की तरफ से पलटवार किया गया है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी कहा कि- कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक बनाने को लेकर जमकर राजनीति की जा रही है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी की तरफ से मांग की गई थी कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कद के अनुसार उनका अंतिम संस्कार ऐसी जगह पर किया जाए, जहां उनका स्मारक भी बनाया जा सके। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार की सूचना प्रेषित किए जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान न ढूंढ़ना भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर किया गया अपमान है।
भाजपा की तरफ से कांग्रेस-राहुल गांधी पर हमला
अब इस मामले में भाजपा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया गया है, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, ‘यह भारत की राजनीति में एक नया निम्न स्तर है, जिसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है। कांग्रेस पार्टी के कारण – हम उस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए हैं जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार किया गया था… भाजपा का मानना है कि मृत्यु में गरिमा होनी चाहिए। कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, खासकर राहुल गांधी – जिन्होंने दाह संस्कार के बारे में ट्वीट किया है, वह शर्मनाक है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद हमने कैबिनेट की बैठक में फैसला किया कि चूंकि वह प्रधानमंत्री थे और उनका कद बड़ा था – कैबिनेट ने कांग्रेस और डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार को एक पत्र लिखा – जिसमें कैबिनेट ने कहा कि हमें उनके नाम पर एक स्मारक बनाना चाहिए ताकि देश और दुनिया उन्हें उनके सकारात्मक कार्यों के लिए याद रखे।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से किया था आग्रह
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह पर किया जाए, जहां बाद में उनका स्मारक बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह डॉ. मनमोहन सिंह जैसे कद के नेता के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की पिछली परंपराओं के अनुरूप भी होगी।
दाह संस्कार में नहीं की जा सकती देरी- संबित पात्रा
मामले में भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘स्मारक बनाने की एक प्रक्रिया होती है, लेकिन दाह संस्कार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें देरी नहीं की जा सकती… यह एक सीधा संवाद था जिसे हमारी पार्टी ने आगे बढ़ाया था। लेकिन, उसके बाद कांग्रेस ने जिस तरह की राजनीति की, वह दुख के दिन नहीं की जानी चाहिए थी। मैं कांग्रेस और उसके समर्थकों से कहना चाहता हूं जो बेतुकी बातें कर रहे हैं – पद पर रहते हुए अगर किसी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की गरिमा को ठेस पहुंचाई है – तो वह कांग्रेस पार्टी है’।