Breaking
22 Jan 2025, Wed

कांग्रेस प्रत्याशी को जान का खतरा, बोले- बीजेपी उम्मीदवार डकैतों से कोई भी घटना करवा देगा

मध्यप्रदेश की विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जान को खतरा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कांग्रेस प्रत्याशी को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में विजयपुर उपचुनाव को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस- भाजपा बयानों से एक दूसरे पर वार कर रहे हैं। इधर, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जान को खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार जैन से पत्र व्यवहार कर शिकायत की है और सुरक्षा को लेकर एक आवेदन भी दिया है।

कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास से खतरा है। क्योंकि वह चुनाव में अपने सामने वाले प्रत्याशियों को डराने धमकाने और पर्चे बंटवाने के लिए डकैतों का सहारा लेते हैं और चुनाव में उधम करवाते हैं। वहीं, भाजपा ने भी इसका जवाब देते हुए कहा है कि जब रामनिवास कांग्रेस में थे तो इन्होंने जब यह आवाज नहीं उठाई। वहीं, भाजपा ने साफ कर दिया है कि साफ एवं सुरक्षित मतदान विजयपुर में होगा। चाहे जो भी आरोप लगाते रहें। आरोप लगाना कांग्रेस की फितरत में है। चुनाव में विघ्न डालना कांग्रेस की फितरत में है। इस तरीके के अलग-अलग आरोप पत्र लिखना यह कांग्रेस करती आई है

वहीं, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दूसरा पत्र भी लिखा है। जहां कराहल जनपद सीईओ अशोक शर्मा और विजयपुर डॉक्टर गजेंद्र तोमर को हटाने की मांग की है। क्योंकि जनपद सीईओ कराहल अशोक शर्मा मूलतः निवासी विजयपुर क्षेत्र के ही हैं, जिनको रामनिवास रावत द्वारा कहीं न कहीं पोस्टिंग दी गई है। वहीं, डॉक्टर गजेंद्र तोमर अस्पताल की सेवा न देते हुए भाजपा का और रामनिवास का प्रचार साथ में कर रहे हैं, जिसको लेकर दो पत्र कांग्रेस ने लिखे हैं।

विजयपुर विधानसभा सीट पर चुनाव मशक्कत और कशमकश का है। जहां दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी जोरो शोरो से दिखा रहे हैं। चुनाव प्रचार भी जोरों से चल रहा है। लेकिन बीच-बीच में आरोप प्रत्यारोप भी लगते आ रहे हैं, जिसको लेकर अब विजयपुर विधानसभा का चुनाव रोमांचकारी भी होता जा रहा है..

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *