प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी सैकड़ों कांग्रेसजनों के साथ घेराव व प्रदर्शन में शामिल हुईं
Bhopal : प्रदेश की भाजपा सरकार के कर्ज, क्राइम और करप्शन के विरूद्ध मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश भर से भोपाल पहुंचे किसानों, नौजवानों और कांग्रेसजनों ने विधानसभा को घेरने के लिए सड़कों पर डेरा डाला हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों के सैलाब से घबराई डॉ मोहन यादव की सरकार ने कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब से बचने के लिए विधानसभा को स्थगित करते हुए भोपाल के सभी क्षेत्रों में पुलिस और बेरिकेड्स के द्वारा नाकाबंदी कर हजारों कांग्रेसजनों को भोपाल पहुंचने से रोका दिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने घेराव प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का हर वर्ग—किसान, महिला, आदिवासी, दलित और युवा—आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से बीते एक साल का हिसाब मांगने सड़कों पर है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी अपने प्रभार जिले टीकमगढ़ व गृहजिले सागर से सैकड़ों किसानों, नौजवानों और कांग्रेसजनों के साथ विधानसभा घेराव व विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में शामिल हुईं।
फासिस्टवाद पर उतरी भाजपा और सरकार
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने विधानसभा घेराव के लिए भोपाल पहुंचने के पहले ही पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर कांग्रेसजनों को रोकने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है प्रदेश की मोहन सरकार और भाजपा किसानों- नौजवानों और आम वर्ग की आवाज को दबाने के लिए फासिस्टवादी नीतियों पर उतर आई है और लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंट रही है। अपने आरोप को लेकर डॉ संदीप सबलोक ने कहा है कि आष्टा के मनोज परमार दंपत्ति के बाद रतलाम के आलोट में सरकारी वेयर हाउस के मैनेजर आरडी शर्मा द्वारा भाजपा नेताओं और सरकार की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगाने की हृदयविदारक घटनाएं भाजपा के गुंडाराज के सबूतों के तौर पर काफी है।