Breaking
22 Feb 2025, Sat

रायसेन जिले भर में जुआ एवं सट्टा पर पूरी तरह से प्रतिबंध रायसेन में जुआ सट्टा नहीं चलने देंगे एसपी

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले भर में जुआ एवं सट्टा पर पूरी तरह से प्रतिबंध है एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन थाना क्षेत्रों में जुआ सट्टा चलने की सूचना मिलेगी उन थाना क्षेत्र के प्रभारियों पर भी कार्रवाई होगी यही वजह है कि पुलिस पूरी मुश्तैदी के साथ सट्टा खेलने वालों पर कार्रवाई कर रही है थाना सुल्तानपुर एवं बाड़ी पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर सतत नज़र रखते हुए दबिश दी गई है गाढ़ा के जंगलों में जुएँ की फड़ से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा पर जीरो टालरेंस नीति अपनाते हुए जुआरियों पर कार्यवाही एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु सतत अभियान चलाया जा रहा है उक्त निर्देशों के अनुक्रम में एसडीओपी बाड़ी श्रीमती अदिती बी सक्सेना के नेतृत्व में अनुभाग बाड़ी पुलिस द्वारा जुआरी सटोरियो की तलाश पतारसी की जा रही थी

अपराध का संक्षिप्त विवरण,,,, थाना सुल्तानपुर एवं बाड़ी की टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर संयुक्त टीम गठित कर थाना प्रभारी सुल्तानपुर श्री एल डी मिश्रा के नेतृत्व में गाढ़ा के जंगल मे 20-21 फरवरी की मध्य रात्रि में दबिश दी गई आरोपीगण ग्राम गाढ़ा के जंगल में जुआ खेलते पाए गए जिनसे ताश की 52 पत्ते एवं कुल 11530 नगदी 06 मोटर साइकिल तथा 06 मोबाइल जप्त किए गए हैं मौके से 06 आरोपी फरार है

आरोपियों की जानकारी

1. रेहान पिता रईस खान उम्र 21 साल निवासी ग्राम ठीकरी थाना गोहरगंज

2. सुरेंद्र पिता जगतार सिंह रायसिख उम्र 35 साल निवासी सिंधी कैंप बाड़ी

3. बंटी पिता रमेश रायसिख उम्र 19 साल निवासी सिंधी कैंप बाड़ी

4. कुमार आहूजा पिता बसंत कुमार आहूजा उम्र 48 साल निवासी चौकसे नगर भोपाल

5. महेंद्र गौर पिता हीरालाल गौर उम्र 34 साल निवासी वार्ड नं 3 सुल्तानपुर

6. राहुल राजपाल पिता सुरेंद्र राजपाल उम्र 31 साल निवासी वार्ड नं 8 सुल्तानपुर

7. मथुरा सिंह पिता रामसिंह रायसिख उम्र 45 साल निवासी आलमपुर थाना गोहरगंज

फरार आरोपियों का नाम

1.मिड्डी रायसिख

2.महेंद्र रायसिख

3.सुल्तान रायसिख

4.कमलेश रायसिख

5.सुनील निवासी गाड़ा

6.लक्ष्मण उर्फ करिया निवासी गाढ़ा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है सराहनीय भूमिका निरी.एल डी मिश्रा उनि पदमा वरकड़े सउनि मोहन यादव सउनि महेश अग्निहोत्री सउनि राधेश्याम रघुवंशी प्रआर मोहनीश मिश्रा प्र आर रोहित महालहा प्र आर अजीत राय प्र आर चंद्रकांत राय आर देवेंद्र आर सोहन आर संतोष पाटिल की सराहनीय भूमिका रही

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *