Breaking
2 Jan 2025, Thu

‘लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना हों राहुल गांधी’, पोस्ट पर एक्टर बुद्धादित्य मोहंती के खिलाफ शिकायत दर्ज

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद से कई फिल्मी सितारों में डर पैदा हो गया है. बाबा सिद्दीकी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि नेता और उद्योगपतियों को टारगेट करने की बात सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में एक ओडिया एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

एनएसयूआई की राज्य इकाई के अध्यक्ष उदित प्रधान ने कैपिटल’ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें विवादित पोस्ट साझा करने के लिए अभिनेता बुद्धादित्य मोहंती के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई. हालांकि, अब इस पोस्ट को हटा दिया गया है.

NSUI ने एक्टर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने जब इस पोस्ट को देखा, तो पुलिस में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एनएसयूआई की राज्य इकाई के अध्यक्ष उदित प्रधान ने शिकायत के साथ पुलिस को सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट’ भी सौंपा. पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गई है और वे इसकी जांच कर रहे हैं. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद एक्टर ने मोहंती ने अपनी विवादित पोस्ट के लिए माफी भी मांगी.

एक्टर ने खुलेआम कही राहुल को टारगेट बनाने की बात

सोशल मीडिया किए गए पोस्ट में ओडिया एक्टर ने कहा था, कि राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी होने चाहिए. हम अपने नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकते.

बयान पर बवाल मचने के बाद एक्टर ने मांगी माफी

मोहंती ने फेसबुक’ पर एक पोस्ट कर लिखा, राहुल गांधीजी के बारे में मेरी पिछली पोस्ट का उद्देश्य उन्हें निशाना बनाना. या फिर नुकसान पहुंचाना या किसी भी तरह से उनका अपमान करना नहीं था. न ही उनके खिलाफ कुछ लिखना था. अनजाने में अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मेरा यह इरादा नहीं था. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *