Breaking
21 Jan 2025, Tue

कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश मामला MMGGPY रोड में करोड़ों का गोलमाल करने एवं सड़क का घटिया निर्माण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराकर शासकीय राशि का आहरण फर्जी दस्तावेज तैयार करने के संबंध में

सरगुजा,मामला MMGGPY रोड में करोड़ों का गोलमाल करने एवं सड़क का घटिया निर्माण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराकर शासकीय राशि का आहरण फर्जी दस्तावेज तैयार करने के संबंध में डॉक्टर डीके सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा दिनांक 12/11/2024 को

एक शिकायत आवेदन मय दस्तावेज के साथ आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें यह लेख किया गया कि कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास संभाग कार्यालय के द्वारा ठेकेदार योगेश जायसवाल को मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत वर्क आर्डर क्रमांक 1370 दिनांक 4/7/2020 को पैकेज नंबर MMGGPY-SRG-12

जिसमें 1. सीसी सड़क सह नाली निर्माण डगर तालाब से सूरजपुर मुख्य मार्ग तक 2. सीसी सड़क सह नाली निर्माण केदमा मटरिंगा पीएमजीएसवाय सड़क से जजगी बस्ती तक 3. सीसी सड़क सह नाली निर्माण मदनमोहन घर से चौक तक 4. सीसी सड़क सह नाली निर्माण प्राथमिक शाला से मेयर डुगू मार्ग में निर्माण कार्य का वर्क ऑर्डर जिसकी टेंडर राशि 98.64 लाख रुपए थी एवं उक्त ठेकेदार योगेश जायसवाल को 68 % below राशि दर से प्रदान किया गया था जो 76.27 लाख रुपए हैं जिसका एग्रीमेंट नंबर 08-MMGGPY/2020-21 दिनांक 4/7/2020 तथा उक्त कार्य को पूर्ण काटने की अवधि वर्षा ऋतु को सम्मिलित कर 4 महीने की है।  कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास विभाग संभाग CGRRDA अंबिकापुर जिला सरगुजा के द्वारा प्रमाण पत्र क्रमांक 1974/SAC/CGRRDA/2021 दिनांक 8/2/2021 को प्रदान की गई है परंतु संबंधित ठेकेदार के द्वारा उपरोक्त कार्यो में भारी अनियमितताएं की गई है एवं बिना कार्य पूर्ण किए ही पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया जो कि मौका स्थान पर जाकर प्रमाणित है। पैकेज के निर्माण कार्यों में ठेकेदार के द्वारा संबंधित अधिकारीयों को प्रभावित करके उनके साथ सांठगांठ कर फर्जी एमबी बनाकर कार्य का लेख किया गया है तथा स्टीमेट तथा ड्राइंग डिजाइन के अनुसार कार्य नहीं कराया गया है जो कि मौका स्थल पर देखने से स्पष्ट प्रमाणित है।    संबंधित ठेकेदार के द्वारा उपरोक्त कार्यो का निर्माण गुणवत्ताहीन एवं घटिया स्तर का करते हुए भारी भ्रष्टाचार किया गया है जो की पूर्ण रूप से शासन तथा करोड़ों करदाताओं के टैक्स के पैसों की चोरी को दर्शाता है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।  सड़क निर्माण कार्य को संबंधित ठेकेदार के द्वारा पूर्ण रूप से कार्य नहीं कराया गया है जबकि ठेकेदार के द्वारा अधिकारियों से मिली भगत कर उपरोक्त कार्यो की पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराकर अनावेदकगण से उपरोक्त पैकेज के संपूर्ण राशि प्राप्त कर लिया गया है इसके अलावा ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा उपरोक्त कार्य घटिया एवं गुणवत्ताहीन स्तर का होने से उखड़ चुका है जिससे कि यह प्रमाणित है कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा इन कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है।

इन कार्यो में स्टीमेट के अनुसार दर्शाई गई निर्माण कार्यों को पूर्ण रूप से निर्माण कराया जाना था परंतु संबंधित ठेकेदार के द्वारा उसका भी पालन नहीं किया गया है और स्टीमेट के अनुसार दर्शाई गई निर्माण कार्य नहीं किए गए सिर्फ कागजों में पूर्ण बताया गया है और उसकी पूर्ण रूप से भुगतान प्राप्त कर लिया गया है जो कि यह प्रमाणित करता है कि ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा आपसी मिली भगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शासकीय राशि का गबन कर भ्रष्टाचार किया गया है।   निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के पश्चात ठेकेदारों के द्वारा खनिज विभाग से खनिज चुकता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक होता है परंतु ठेकेदार एवं अधिकारियों से मिली भगत कर फर्जी  प्रमाण पत्र बलरामपुर खनिज विभाग से मिली भगत कर कार्यपालन अभियंता के छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंबिकापुर के द्वारा प्राप्त किया गया है जिसकी विधिवत जांच करने की भी मांग डीके सोनी के द्वारा की गई है जिससे कि करोड़ों रुपए की रॉयल्टी शासन को प्राप्त हो सके। उपरोक्त शिकायत एवं उसके साथ प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के द्वारा दिनांक 22/11/2024 को कलेक्टर सरगुजा को शिकायत आवेदन में उल्लेखित तथ्यों के जांच कराकर 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *