भवन में कमियों को दिखाते आयुक्त
उरई मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय छोंक में एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि एकेडमिक ब्लॉक में 04 रूम, 03 लैब, 01 एनसीसी रूम है साथ ही 100 शीटेड बालिका छात्रावास भवन में भूतल+प्रथम तल में 26 कमरे, किचन, वार्डन रूम, मेडिकल चेकअप रूम, विजिटर रूम, गार्ड रूम, जनरेटर रूम एवं डाईनिंग हॉल है जिसका कार्य शत प्रतिशत पूर्ण है। मंडलायुक्त के निरीक्षण में निर्माणाधीन भवन में पड़े भीम व लेंटर टेढ़ा-मेढ़ा होने के साथ ही फिनिशिंग, सफाई कार्य सही ढंग से न किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य मे तत्काल सुधार किये जाने के निर्देश दिये। उपस्थित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मंडलायुक्त के सवालों का संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सके। लापरवाही बरतने पर यूपी सिडको के प्रोजेक्ट मैनेजर व साइट इंजीनियर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के साथ ही संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
इसके उपरांत कस्तूर गांधी बालिका विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं से पठन-पाठन खेलकूद आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वार्डन को निर्देशित किया कि बच्चों को नियमित क्लासेस के साथ ही उनके खेल कूद आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए जिससे बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास हो सके। उन्होंने वार्डन को निर्देशित किया कि चल रहे निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूर का सत्यापन करने के पश्चात ही कार्य करने दिया जाए, साथ ही महिला होमगार्ड सुरक्षा के दृष्टिगत तैनाती की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, बार्डन, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार राठौर, आदि शहद संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।