Breaking
27 Dec 2024, Fri

आयुक्त ने कालपी तहसील,कोतवाली,एवं छौंक की गौशाला का किया निरीक्षण,कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

सुनील शर्मा 

उरई । मंडलायुक्त झांसी मंडल झांसी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ तहसील कालपी में विभिन्न पटलों का मुआयना कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने तहसील के विभिन्न पटलो का निरीक्षण कर कर्मचारियों से सम्बंधित पटलों के बारे में जानकारी कर कार्यालय में पत्रावलियो के रख–रखाव की व्यवस्थाओ का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने कर्मचारियों की सर्विस बुक व जीपीएस पासबुक का अवलोकन किया जिसमें कार्मिकों के नॉमिनी न होना व अन्य विसंगतियां पाई गई कमियों के निराकरण हेतु नायाब तहसीलदार को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन मानस द्वारा दर्ज करायी जाने वाली शिकायतो का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्धता पूर्वक निस्तारण कराने के साथ ही तहसील न्यायालय में दर्ज वादों का भी ससमय निस्तारण किया जाए। उन्होंने न्यायालय कि पंजिका में दर्ज वादो की स्थिति का जायजा लेते हुए न्यायालय में दर्ज 3 वर्ष व 5 वर्ष पुराने वादो को ससमय निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने आर०सी०सी०एम०एस0 पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रियल टाइम खतौनी पोर्टल पर दिखना चाहिए। उन्होंने सभी पटलों के अधीनस्थों को निर्देशित किया कि कोई भी कार्य लंबित न रहने पाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कालपी तहसील के सभी पटल कंप्यूटरीकृत हो गए है, साथ ही उन्होंने कहा कि कालपी तहसील में यह कार्य शत प्रतिशत कर लिया गया है जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा, कंप्यूटरीकृत होने से समस्याओ का समयबद्ध तरीके से निस्तारण होगा। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया तेज करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण के दौरान एक कोटेदार की शिकायत मिली, जोकि निलम्बित है जिस पर मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि कोटेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप लोगो को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को शासन के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जाए। इसके बाद कोतवाली कालपी के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि फरियादी की प्राथमिकी दर्ज पहली प्राथमिकता होनी चाहिए वहां भी सभी पटलों को देखा इससे पूर्व छौंक की गौशाला का निरीक्षण किया गौवंशो को गुड और चले खिलाए भूसा की उपलब्धता भी देखी चारा के बारे में केयरटेकर से पूंछा सभी केयरटेकर उपस्थित थे । निरीक्षण के समय जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय उपस्थित थे ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उप जिलाधिकारी सुशील सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक अतुल कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *