Breaking
22 Feb 2025, Sat

कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा तत्परता दिखाते हुए जनसुनवाई में आई राधा बाई के आवेदन पर तत्काल निराकरण के आदेश

अरुण कुमार शेंडे

राधाबाई द्वारा जनसुनवाई में भुगतान न किए जाने संबंध में जिला कलेक्टर को दिया आवेदन जिसमें 2023/2024 का भुगतान नहीं किया गया है…..

रायसेन कलेक्ट कार्यालय में जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को एक आवेदन  राधा बाई (अंशकालीन सफाईकर्मी उपस्वास्थ्य केंद्र ईंटखेड़ी) द्वारा जनसुनवाई में दिनांक 04.02.2025 को जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा से शिकायत की गई थी जिसमे आवेदिका को अप्रैल 2023 से सितम्बर 2024 तक का वेतन भुगतान नहीं किया गया है इस आवेदन को तत्काल जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायसेन को भेजा गया जिसको लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के दातार सिंह (जिला लेखा प्रबंधक) द्वारा आउटसोर्स एजेंसी प्रथम नेशनल सेक्योरिटी इंदौर को पत्र जारी किया गया जिसमे एजेंसी द्वारा लिखित में अवगत कराया गया कि आउटसोर्स कर्मचारी को वक्त अनुसार कुछ पैसा दे दिया गया था जो लगभग 1लाख रुपए दिया गया था पर  राधा बाई (अंशकालीन सफाईकर्मी उपस्वास्थ्य केंद्र ईंटखेड़ी) द्वारा बैंक खाते की जानकारी आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई एवं कर्मचारी द्वारा बगैर सूचना के कार्य छोड़कर चली गई थी इस कारण से आउटसोर्स एजेंसी के द्वारा सम्बंधित कर्मचारी को वेतन भुगतान की कार्यवाही नहीं की जा सकी थी जैसे ही बैंक करवाई की गई वैसे ही राधाबाई के खाते में 35000 हजार रूपये शेष बचा वेतन आज दिनांक को कर दिया गया है इस सम्बन्ध में राधाबाई में स्वयं स्वीकार करते हुए आवेदन दिया जिस पर कुछ गलत फेमी के कारण दैनिक भास्कर समाचार पत्र द्वारा पूर्ण जानकारी के अभाव में दातार सिंह चावला (जिला लेखा प्रबंधक) को निलंबित करने सम्बन्धी गलत ख़बर प्रकाशित की गई जो कि पूर्णतः गलत है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायसेन एवं दातार सिंह चावला (जिला लेखा प्रबंधक) तत्परता दिखते तत्काल  राधा बाई (अंशकालीन सफाईकर्मी उपस्वास्थ्य केंद्र ईंटखेड़ी) को वेतन भुगतान की कार्यवाही आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से करवाई गई एवं आवेदिका द्वारा लिखित तौर पर भुगतान संबधी पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ दातार सिंह चावला (जिला लेखा प्रबंधक) की इसी कार्य शैली के स्वस्थ छवि के कारण उन्हें 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया था

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *