Breaking
22 Feb 2025, Sat

कलेक्टर विश्वकर्मा ने गैरतगंज जनपद के ग्राम मेहगवां में आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण, कलेक्टर ने योजनाओं का नाम लेकर ग्रामीणों से पूछा लाभ मिला या नहीं

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा द्वारा शुक्रवार को जिले के गैरतगंज जनपद के ग्राम मेहगवॉ में आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या और उनकी उपस्थिति गर्भवती धात्री महिलाओं की संख्या नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण पोषण आहार वितरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश निर्देश दिए कि बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण हों बच्चें पूर्णतः स्वस्थ्य रहे ग्राम की सभी गर्भवती धात्री महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित करें और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श और पोषण आहारों की जानकारी दी जाए निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने ग्रामीणों से संवाद कर आंगनवाड़ी के नियमित खुलने भोजन व पोषण आहार वितरण के बारे में पूछा उन्होंने ग्रामीणों से पीएम आवास आयुष्मान कार्ड खाद्यान्न पात्रता पर्ची घर पर नल से पेयजल मिलने सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली कलेक्टर विश्वकर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ लेने के लिए वह स्वयं भी आगे आएं उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ और स्वच्छ रखते हैं उसी तरह अपने ग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाएं निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सीएमएचओ एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *