अरुण कुमार शेंडे
रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरविंद दुबे ने विभागवार और तहसीलवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा निराकरण की प्रगति, राजस्व महाअभियान 3.0 तथा स्वामित्व योजना की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने जिले की रैंकिंग पर चर्चा करते हुए सभी जिला अधिकारियों एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आगामी चार दिवस में अधिक से अधिक सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए सभी अधिकारी पूरी लगन और क्षमता से कार्य कर ग्रेडिंग और रैंकिंग में सुधार लाएं। सीएम हेल्पलाईन आमजन की शिकायतों के निराकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसमें लापरवाही ना बरती जाए कलेक्टर श्री दुबे ने उन्होंने वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम को भी सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए बैठक में राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री दुबे ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमाकंन बटांकन नामांतरण नक्शा तरमीम सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जाए कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे उन्होंने सभी एसडीएम को अनुभाग स्तर पर प्रतिदिन की कार्यप्रगति की मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए बैठक में स्वामित्व योजना के तहत की जा रही कार्यवाही की भी समीक्षा की गई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे विकासखण्डों से एसडीएम जनपद सीईओ तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए