Breaking
22 Dec 2024, Sun

जिला अस्पताल का एसएनसीयू वार्ड में सुरक्षा इंतजामों नेत्र ओटी तथा पीएम जनऔषधी केन्द्र का किया निरीक्षण कलेक्टर दुबे ने

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा मंगलवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर एसएनसीयू, Eye OT (ऑखों का ऑपरेशन कक्ष) तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर जायजा लिया गया कलेक्टर दुबे ने एसएनसीयू के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा इंतजामों आपात स्थिति में बाहर निकलने के मार्ग फायर सेफ्टी सिस्टम सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली उन्होंने एसएनसीयू में एक और अतिरिक्त प्रवेश-निर्गमन द्वार बनाने के संबंध में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री तथा सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ को निर्देश दिए

एसएनसीयू के उपरांत कलेक्टर दुबे द्वारा Eye OT (ऑखों का ऑपरेशन कक्ष) का निरीक्षण कर जानकारी ली गई जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के निदान हेतु फेको तथा एसआईसीएस पद्धति से शल्य क्रिया की सुविधा है साथ ही लैंस भी निःशुल्क मिलता है कलेक्टर दुबे को अवगत कराया कि लगभग 10 मिनिट में ऑख का ऑपरेशन होता है तथा मरीज को एक दिन निगरानी में रखा जाता है यहां नखूना नासूर पलकों का भी ऑपरेशन किए जाने की सुविधा है

जिला अस्पताल परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दुबे ने केन्द्र संचालक से दवाईयों की उपलब्धता प्रतिदिन दवाईयां क्रय करने आने वाले लोगों की संख्या आदि के बारे में जानकारी लेते हुए सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि केन्द्र में निर्धारित सभी बीमारियों के उपचार संबंधी दवाईयां हमेशा उपलब्ध रहें कलेक्टर दुबे ने जिला अस्पताल में प्रतिदिन आ रहे मरीजों की संख्या उपचार व्यवस्था की जानकारी लेते हुए मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed