Breaking
22 Feb 2025, Sat

कलेक्टर ने भी लगाई झाड़ू,21 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा सफाई अभियान…

उरई ।स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत उरई में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मुहल्ला इंद्रा नगर में किया। यह सफाई अभियान दिनांक 21 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई कर स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे घरों के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें और खुले में कचरा न फेंकें। अभियान के दौरान नगर पालिका की टीमों ने गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। जगह-जगह कचरा डंपिंग पॉइंट्स की सफाई के साथ-साथ कचरा संग्रहण के लिए विशेष वाहन भी लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और इस अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई सहित समाजसेवी व सफाईकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *