Breaking
12 Jan 2025, Sun

विक्रम विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार, राष्ट्रीय युवा दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

उज्जैन,स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिनांक 12 जनवरी को योग केंद्र – दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में प्रातः सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो भाषण का प्रसारण तथा मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के उद्बोधन का आकाशवाणी के माध्यम से जीवन्त प्रसारण किया गया।

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आकाशवाणी के माध्यम से जीवंत प्रसारण किया गया। इसमें स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान, उसके हिंदी अनुवाद तथा माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भाषण का जीवंत प्रसारण हुआ। तत्पश्चात प्रोटोकॉल के अनुरूप विक्रम विश्वविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड पर उपस्थित लोगों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम आदि सामूहिक रूप से संपन्न किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु डॉक्टर अर्पण भारद्वाज ने की। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा, प्रो डी डी बेदिया, वित्त नियंत्रक जे एस तोमर आदि सहित बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा कैप्टन कानिया मेड़ा के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्मृति चिन्ह प्रो धर्मेंद्र मेहता ने अर्पित किया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद : युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरप्रीत कौर, फॉरेंसिक साइंस विभाग ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान धैर्या उपाध्याय, फार्मेसी विभाग एवं अजय सूर्यवंशी, हिंदी विभाग ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कृपाल सिंह, रामप्रसाद चौधरी, कृष्ण कुमार बारमासे, भावना बैरागी एवं रजनी कौशल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड अर्पित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सूर्य-नमस्कार किया गया।संचालन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सत्येंद्र किशोर मिश्रा एवं डॉ बिंदु पवार ने किया।अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग।

 

 

 

 

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *