Breaking
22 Jan 2025, Wed

कोचिंग टीचरों ने NEET छात्रा से किया रेप: पीड़िता बोली- पार्टी में शराब पिलाकर की दरिंदगी, बनाए अश्लील वीडियो

कानपुर के काकादेव में बायोलॉजी पढ़ाने वाले कोचिंग टीचर साहिल सिद्दीकी पर रेप की FIR दर्ज हुई है। आरोप है कि टीचर ने अपने एक साथी विकास पोरवाल के साथ मिलकर छात्रा को शराब पिलाई। फिर एक फ्लैट पर दोनों ने रेप किया।

इतना ही नहीं आरोपियों ने अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके जरिए ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करते रहे। पीड़ित NEET की तैयारी के लिए कानपुर आई थी।

शुक्रवार को छात्रा ने कल्याणपुर थाने में दोनों टीचरों के खिलाफ रिपोर्ट करा दी है। ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने कहा- पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरोपी साहिल सिद्दीकी पहले भी सुर्खियों में रहा है। उसका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें वह कोचिंग के अंदर एक छात्रा को बैड टच करते दिखा था। उसे जेल भी जाना पड़ा था।

2022 में नीट की तैयारी करने आई थी छात्रा ने बताया- 2022 में वह कानपुर में नीट की तैयारी करने आई थी। तब उसकी मुलाकात साहिल सिद्दीकी से हुई। जनवरी में न्यू ईयर पार्टी के नाम पर साहिल ने उसे मकड़ीखेड़ा स्थित शक्ति डिपार्टमेंटल स्टोर के ऊपर फ्लैट में बुलवाया। वह जब वहां पहुंची, तो कोई अन्य छात्र मौजूद नहीं था।

छात्रा का आरोप है कि साहिल सिद्दीकी ने उसे शराब पिलाई। जिससे वह होश में नहीं रही। इसी का फायदा उठाकर उसने वीडियो और फोटो बना लिए और उसका रेप किया। अगले दिन सुबह चार बजे वह किसी तरह अपने रूम में पहुंची।

वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया रेप छात्रा ने बताया- साहिल सिद्दीकी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता था। उसने कई बार रेप किया। नागेश्वर आपर्टमेंट में साहिल का फ्लैट था। उसने वहीं बंधक बनाकर रख लिया। वह उसे कहीं आने जाने नहीं देता था।

छात्रा ने बताया कि होली के त्योहार में जब वह घर गई। तो साहिल ने उसे फोन कर वापस बुला लिया था। वह परिवार को मारने की धमकी देता था।

दूसरे टीचर ने भी किया रेप छात्रा ने बताया- होली के बाद एक दिन साहिल ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की। उस दौरान उसका दोस्त और साथी केमिस्ट्री टीचर विकास पोरवाल नशे की हालत में फ्लैट में घुस आया और छात्र के साथ रेप किया।

मां के झूठ बोलने पर बची पीड़िता छात्रा ने बताया- जून 2023 में नीट का रिजल्ट आया। वह अंदर से पूरी तरह टूट चुकी थी। मां को फोन कर रोई और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा। मां कानपुर आ भी गई, मगर साहिल सिद्दीकी ने छात्रा की मां को समझाने का प्रयास किया कि उसे न ले जाए। तब छात्रा की मां ने उससे झूठ बोला कि घर में पिता की चलती है और वह चाहते हैं कि बीएचएमएस की पढ़ाई करे। इस झूठ के बाद छात्रा साहिल के चुंगल से छूट सकी।

वीडियो देख बंधी हिम्मत की शिकायत छात्रा ने बताया- उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। लगभग एक साल तक उसे थैरेपी देकर इलाज किया गया। फिर उसने सितम्बर में साहिल का एक वीडियो देखा। जिसमें वह कोचिंग में एक दूसरी छात्रा से अश्लील हरकत कर रहा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। तब छात्रा की हिम्मत बंधी और वह शिकायत लेकर कल्याणपुर थाने पहुंची और वहां रिपोर्ट दर्ज कराई।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *