Breaking
6 Jan 2025, Mon

CM योगी की निशानेबाजी ने किया सबको हैरान, पहली बार में ही ‘Bull’s Eye’ को किया टारगेट

गोरखपुर. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह में पहुंचे. जब वह मल्टीपर्पज हाल में बने शूटिंग रेंज में आए तो उन्होंने दस मीटर रायफल शूटिंग के रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया. उनका पहला शॉट ही बुल्स आई रहा. उनके सटीक निशाने पर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य चकित होकर मुस्कराने लगे.

बताते चलें कि गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य पर निशाना भी साधा. उनकी सटीक निशानेबाजी देख साथ में मौजूद लोग हतप्रभ रह गए. मुख्यमंत्री ने पहली ही बार में ‘बुल्स आई’ टारगेट कर दिया, यानी सौ फीसद सटीक लक्ष्य पर ही निशाना.

मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति खासी दिलचस्पी है. इसमें भी पारंपरिक भारतीय खेलों के साथ निशानेबाजी से उनका लगाव कई बार सार्वजनिक देखा जाता है. जब भी वह सैन्य प्रदर्शनियों और खेल एकेडमी या खेल केंद्रों में जाते हैं तो निशानेबाजी के अभ्यास से खुद को नहीं रोक पाते. 5.96 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस ‘मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के युवाओं को समर्पित किया. इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट भी वितरित की. यह केंद्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेगा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गोरखपुर में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है. इसके अलावा कुछ माह में राप्ती नगर क्षेत्र में 33 एकड़ में एक बड़ा स्पोर्ट्स सेंटर भी बनना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि सहजनवा में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण चल रहा है, अन्य क्षेत्रों में भी मिनी स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाटी विहार के मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन पीपीपी मोड पर कराया जाएगा. यहां खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed