Breaking
20 Dec 2024, Fri

बीच सड़क पर अचानक उतरा CM मोहन का हेलीकॉप्टर; हक्के- बक्के रह गए लोग

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान अचानक उनका हेलीकॉप्टर बीच सड़क पर उतारने का निर्णय लिया गया। अचानक सीएम को हेलीकॉप्टर लैंड होने पर लोगों से लेकर अधिकारी तक चौंक गए।

सीएम का हेलीकॉप्टर इंदौर के लवकुश चौराहे से बायपास को जोड़ने वाली रोड पर उतारा गया था, जहां अचानक उनका काफिला देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बता दें कि इस रोड का निर्माण इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा किया जा रहा है।

अधिकारियों ने गुणवत्ता को लेकर किए थे दावे

दरअसल अधिकारियों का दावा था कि सड़क के निर्माण में बेहद हाई क्वालिटी के मटेरियल उपयोग किए गए हैं और इससे सड़क 50 सालों तक जस की तस बने रहेगी। कुल 185 करोड़ की लागत से सड़क बनाई जा रही है।

ऐसे में मुख्यमंत्री ने खुद अधिकारियों के दावे और सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए बीच सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड कराने का निर्णय लिया। इस दौरान सीएम के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष भी थे। दोनों अधिकारियों ने सड़क की मजबूती की जानकारी सीएम को दी।

इकट्ठा हुई भीड़

सीएम का हेलीकॉप्टर अचानक उतरने पर लोगों की उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। यह घटना चौंकाने वाली थी, क्योंकि सड़क पर हेलीकॉप्टर लैंड कराने का फैसला विशेष परिस्थितियों में ही लिया जाता है। बहरहाल सीएम सड़क की गुणवत्ता और उसके निर्माण से जुड़ी जानकारी लेकर वहां से रवाना हो गए।

भाजपा प्रवक्ता ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पूरे वाकये की जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गयी। लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ।’

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *