CM मोहन यादव की बड़ी सौगात : उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी का भूमिपूजन,एक शहर में मिलेगा हर चिकित्सा पद्धति का इलाज…

Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की पहली मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय का जिला चिकित्सालय परिसर में स्वस्तिवाचन और शंखनाद की ध्वनि के साथ शुभमुहूर्त में भूमिपूजन किया।

वह दिन अब जा चुके हैं जब हमें अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़े शहरों का रूप करना पड़ता था। अगर कहीं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था भी होती तो यहां के विभाग कुछ ऐसे होते थे कि उपचार करवाने के लिए ही हमें एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर भटकना पड़ता था, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की पहली मेडिसिटी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पर किसी को भी सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

13 मंजिल से भी अधिक बनाई जाने वाली इस बिल्डिंग में सभी फैकल्टी एक ही स्थान पर रहेगी और हर बीमारी का इलाज यही पर होगा। कहीं भी किसी को जाने की जरूरत नहीं होगी। 55 वर्षों में मध्यप्रदेश को सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली थी, लेकिन हमारी सरकार ने 20 वर्षों में कुल 12 मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदेश को दी है। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को लगातार साकार करने में जुटी हुई है।

यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की पहली मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय का जिला चिकित्सालय परिसर में स्वस्तिवाचन और शंखनाद की ध्वनि के साथ शुभमुहूर्त में भूमिपूजन के बाद जिला चिकित्सालय परिसर के सामने स्थित सामाजिक न्याय परिसर मे मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के पूजन अर्चन के साथ हई जिसके बाद दीप प्रज्जवलन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का सामाजिक न्याय परिसर कार्यक्रम में जिले को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात देने पर 70 से अधिक संस्थाओं के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।

रैंप पर चले जनता का अभिवादन किया स्वीकार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता के अभिवादन को स्वीकार करने के लिए मंच के समीप बनाए गए रैंप पर चले। जहां उन्होंने जनता पर पुष्प वर्षा की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कार्यक्रम में शामिल लोगों ने भी उन पर पुष्प वर्षा की और उनका अभिनंदन करने का प्रयास किया।

भारत सरकार की योजनाओं के साथ मिलकर काम करने का अलग ही उत्साह है – मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन कुछ खास है। वैसे तो हम प्रत्येक दिन ही नई-नई योजनाओं के माध्यम से मध्यप्रदेश की उत्तरोत्तर उन्नति करना चाहते हैं, लेकिन भारत सरकार की योजना के साथ मिलकर काम करना एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा देता है।

मेडिसिटी की कल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है, जिसे हम पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उज्जैन में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता तब से है, जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था, लेकिन मुझे आज मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करते हुए यह गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी सरकार ने जनता के इतने पुराने सपने को पूरा कर दिया।

शहरवासी इसलिए भी खुश है, क्योंकि उन्हें मेडीसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात तो मिली ही है, लेकिन इसके साथ ही विक्रम उद्योगपुरी में मेडिकल डिवाइस पार्क मैं भी अब बड़े-बड़े उद्योगपतियों की रुचि बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *