Breaking
26 Jan 2025, Sun

सड़क पर CM  मोहन यादव ने भांजी लाठी, पंजा लड़ाने के बाद की घुड़सवारी :उज्जैन में किया राहगीरी आनंदोत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह लाठी घुमाई, घोड़े की सवारी भी की। ऊं नम: शिवाय का जाप किया। मौका था उज्जैन में राहगीरी का। राहगीरी के लिए कोठी रोड के करीब एक किलोमीटर से ज्यादा लंबे रास्ते को सजाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने फूड स्टॉल पर मीठा भी चखा।

राहगीरी की शुरुआत सुबह करीब 5 बजे घंटी, झांझ, मंजीरे की धुन के साथ हुई। डमरू बजाते हुए लोग भजन-कीर्तन करते कोठी रोड पहुंचे। यहां एरोबिक्स, योग, डांस और गीतों के साथ रन फॉर गुड हेल्थ मैराथन में हिस्सा लिया।

सड़क के दोनों तरफ कंचे, रस्सी कूद, बोरा दौड़, सितोलिया और रस्सा खींच जैसे पारंपरिक खेल खेले जा रहे थे। इवेंट में युवाओं के कई ग्रुप्स ने हरियाणवी-मालवी डांस, गरबा, एरोबिक्स, योग, बॉडी बिल्डिंग, मलखंभ और अखाड़े के करतब दिखाए। नगर निगम द्वारा बनाए गए पॉइंट पर सेल्फी ली।

राहगीरी आनंदोत्सव में 40 से ज्यादा स्टॉल्स लगाए गए थे, जहां लोगों ने हेल्दी फूड आइटम्स का लुत्फ उठाया।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *