Breaking
24 Nov 2024, Sun

सीएम मोहन यादव ने भेड़िए का सामना करने वाली महिला को दी शाबाशी, दी एक लाख रुपए की राहत राशि, इलाज का पूरा खर्चा उठाने की भी कही बात

Bhediya Attack in Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में हमलावर भेड़िए से मुकाबला करते हुए घायल हुई भुजलो बाई से मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने फोन पर बात की और उनका कुशल क्षेम जानते हुए साहस की सराहना की. इसके साथ ही चिकित्सा के समुचित इंतजाम किए जाने के साथ एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया. सीएम ने कहा आज भुजलो बाई से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना व उनके साहस की सराहना करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपए स्वीकृत किए. वह शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं.

कब का है मामला?

पिछले दिनों फसल की रखवाली के दौरान छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचैरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई (65) व दुर्गाबाई (55) सो रही थीं. तभी भुजलों पर भेड़िए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया था.

जरूरत पड़ने पर भोपाल के लिए एयरलिफ्ट भी करेंगे : CM

सीएम ने कहा कि जिला छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा रेंज अंतर्गत खकराचौरई गांव के समीप बीते शुक्रवार को फसल की रखवाली के दौरान भेड़िए ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया था; परन्तु अपनी हिम्मत और बहादुरी के बल पर दोनों महिलाएं भेड़िए का साहस से सामना करते हुए अपनी जान बचाने में सफल रहीं. दोनों महिलाएं, भुजलो बाई व दुर्गा बाई को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मैंने उनके उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया है. यदि आवश्यकता होती है तो पीड़िता को भोपाल एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.

महिलाओं के इस संघर्ष और साहस की जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भेड़िए का साहस से सामना करने वाली भुजलो बाई से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना की एवं प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख रूपये स्वीकृत किए. सीएम ने उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया. इस दौरान डॉ यादव ने पीड़ित के परिजनों से भी हालचाल जाने, इसके साथ ही इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा दिलाया.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *