सीएम मोहन यादव ने कहा,”संजय राउत जरा मध्यप्रदेश आकर देखें। जब से लाड़ली बहना योजना प्रारंभ हुई है, तब से लगातार हर महीने प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में सम्मान की यह राशि भेजी जा रही है।”
CM Mohan Yadav Targets on Sanjay Raut: मध्य प्रदेश की ‘लाडली बहना योजना’ की सफलता को देखते हुए महाराष्ट्र में भी ‘लाडली बहना योजना’ की शुरुआत की गई। महाराष्ट्र में इस योजना की घोषणा के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। हाल ही में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने ‘लाडली बहना योजना’ को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में ये योजना जल्द ही बंद हो जाएगी, क्योंकि इस योजना से राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। अब संजय राउत के इस बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पलटवार किया है।
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा,”महाराष्ट्र चुनाव में हार के भय से उद्धव ठाकरे की पार्टी बहनों को बरगलाना चाहती है, बहनें ही इस चुनाव में इसका उत्तर देंगी। निश्चित रूप से महाराष्ट्र में भी यह योजना महिला सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम सिद्ध होगी।”
बंद नहीं होगी योजना: सीएम मोहन यादव
मोहन यादव ने कहा, “मैं एक बार फिर अपने सारे मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि ऐसे झूठे षड्यंत्रों पर विश्वास न करें। यह नारी सशक्तिकरण की राशि है, जिसे हम बंद करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी योजना के तहत बहनों के जीवन में बेहतरी हो।”
संजय राउत ने योजना को बताया असफल
संजय राउत ने कहा था,”लाडली बहना योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं हो पाई है, यह सिर्फ एक राजनीतिक खेल है। संजय राउत ने आगे कहा, इस योजना से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। साथ ही उन्होंने कहा,लाडली बहना योजना अगले महीने से बंद हो जाएगी।”