Breaking
14 Dec 2024, Sat

CM मोहन आप विदेश क्या गए यहां : उज्जैन में पूर्व विधायक की पिटाई मामले पर नेता प्रतिपक्ष सिंघार का CM पर सीधा हमला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस घटना पर तंज कसते हुए X पर लिखा- ये है संस्कारित और अनुशासित पार्टी बीजेपी की असलियत।

भोपाल,मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक की हुई पिटाई मामले में कांग्रेस ने तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया साईट X पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि कार्यक्रम समापन के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस घटना पर तंज कसते हुए X पर लिखा- ये है संस्कारित और अनुशासित पार्टी बीजेपी की असलियत। उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान की प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया की मौजूदगी में पिटाई हुई। खास बात ये कि पिटाई करने वाले BJP के ही कार्यकर्ता थे, अब बिना बुलाए मंच पर जाने वालों के साथ तो यही होगा। CM साहब, आप विदेश क्या गए, यहां आपके गृह जिले में ही पार्टी वाले मारपीट करने लगे ये न तो राजनीतिक संस्कार हैं और सामाजिक व्यवहार।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *