Breaking
22 Feb 2025, Sat

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ PGI में 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Satyendra Das Death News: आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार की सुबह लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर में बतौर मुख्य पुजारी करीब 34 साल तक सेवा की.

लखनऊ/अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज निधन हो गया. आचार्य सत्येंद्र दास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही ब्रेन हैमरेज होने से बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया. 87 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने गहरा शोक जताया है. आचार्य सत्येंद्र दास ने 34 साल रामलला की सेवा की.आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत पिछले कुछ महीनों से खराब चल रही थी. 29 जनवरी को ब्रेन स्ट्रोक के चलते उन्हें अयोध्या के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से चार फरवरी को लखनऊ PGI रेफर किया गया था. तब से उनका इलाज पीजीआई से चल रहा था. चार फरवरी को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की प्रगति पर चर्चा की थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे. उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया था. डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे थे और आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. आचार्य की हालत गंभीर बनी हुई थी, उनकी उम्र और अन्य बीमारियों को देखते हुए डॉक्टर विशेष सावधानी बरत रहे थे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्रदास महाराज का साकेतवास हो गया है. आज माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन सुबह सात बजे के लगभग उन्होंने पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली. वे वर्ष 1993 से श्री रामलला की सेवा पूजा कर रहे थे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय व मन्दिर व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों ने मुख्य अर्चक के‌ देहावसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.बताया जा रहा है कि आज दोपहर बाद लखनऊ पीजीआई से आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या ले जाया जाएगा. इसके बाद गुरुवार को अयोध्या के सरयू तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *