Mohan Yadav on Bullet: दीपावली के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने अलग ही अंदाज में दिवाली मनाई. अपना लग्जरी वाहन छोड़कर मोहन यादव बुलेट पर बैठ गए और कुछ दूरी तक उसे चलाया. यहां डिजाइनर वियर में उनका यह अंदाज देख लोग चौंक पड़े. बुलेट छोड़ सीधे जा पहुंचे स्ट्रीट वेंडरों से मुलाकात करने और दिवाली की शुभकामनाएं देने.
मोहन यादव का ‘बुलेट’ वाला अंदाज
मोहन यादव के नए-नए अंदाज देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में चित्रकूट दौरे के दौरान एक चाय दुकान पर पहुंचे और चाय बनाने लगे. उन्होंने चाय बनाई और मौजूद लोगों को सर्व की. इसके पहले योग दिवस पर आईं तस्वीरों ने भी लोगों को हैरान किया था. सीएम मोहन यादव ने सतना दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में छात्रों को लाठी चलाने के गुर सिखाए थे. वहीं इसके पहले कई बार लाठी चलाते हुए देखे जा चुके हैं. इधर दिवाली के मौके पर उज्जैन में उनका बुलेट वाला अंदाज दिखा. जब वह शहरवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देने पहुंचे तो सड़क पर बुलेट चलाते दिखे. बुलेट पर गोल्डन कुर्ते में सीएम मोहन यादव खूब जंच रहे थे.
स्ट्रीट वेंडरों को दी शुभकामनाएं, जाना हाल
बुलेट छोड़कर सीएम मोहन यादव ने इसके बाद शहर में पैदल मार्च किया और लोगों को शुभकामनाएं देते चले गए. सड़क पर रेहड़ी लगाने वालों और फुटपाथ दुकानदारों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और एक-एक कर कई दुकानदारों से हाल चाल पूछा. उन्होंने फ्रीगंज, टावर चौक, शहीद पार्क क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया. इस दौरान कई दुकानदार बहनों से उन्होंने सवाल किया कि अब कोई आप लोगों से टैक्स तो नहीं वसूल रहा. वहीं एक दिव्यांग दंपति के हाथ में फूल माला देख जमीन पर बैठ गए.
कुष्ठ रोगियों के साथ बांटी खुशियां
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहीं नहीं रुके. दिवाली के अवसर पर शहर के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे. यहां कुष्ठ रोगियों के साथ सीएम ने दीपावली की खुशियां बांटी. मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को पटाखे और मिठाई वितरित की और उनका हालचाल जाना. इसके बाद मोहन यादव अपने घर पहुंचे और दिवाली की पूजा अपने परिवार के साथ की.