Breaking
11 Jan 2025, Sat

मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग की गुणवत्ता की डीम ने परखा, छात्रों को टिप्स भी दिए

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय इण्टर कालेज में पहुचकर मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को परखा साथ ही तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को टिप्स भी दिए।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम अभ्युदय कोचिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जिस किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से यहां आए हैं उसकी अच्छे से तैयारी कर सफलता प्राप्त करें। ज्यादा मेहनत सफलता की गारंटी नहीं है बल्कि सही दिशा में की गई मेहनत सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि अपनी तैयारी के दौरान इस बात को न सोचें कि इतनी बड़ी परीक्षा में उनको सफलता कैसे मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की एक सबसे अच्छी बात यही है कि इसमें आपका बैकग्राउण्ड मायने नहीं रखता, आपने इससे पहले कॉलेज और स्नातक स्तर पर जो भी अंक या सफलता अर्जित की, इन परीक्षाओं में बैठते समय सभी एकसमान होते है। उन्होंने सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र देते हुए बताया कि किसी भी अन्य सफल व्यक्ति की सफलता के रास्ते को कॉपी न करें, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाएं क्योंकि आपसे बेहतर आपको और कोई नहीं जानता। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सरकार द्वारा प्रदान किए जा रही इस निःशुल्क कोचिंग का भरपूर लाभ लेने की भी अपील की। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मुख्य उद्देश्य आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर अभ्यर्थियों को उनमें सफलता दिलाना है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना किसी वरदान से कम नहीं है। सरकार द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क कोचिंग की सुविधा से हर वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *