Breaking
4 Dec 2024, Wed

निर्माणाधीन टनल में अफरातफरी: एक हिस्सा ढहा, एक की मौत,3 मजदूरों की हालत गंभीर..

Rajasthan: राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक निर्माणाधीन सुरंग ढह गई, जिसमें 4 मजदूर दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कोटा के रामगंजमंडी के मोड़क इलाके का है।

जानकारी के अनुसार कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक निर्माणाधीन सुरंग पर मजदूर ब्रीफिंग का कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक से टनल ढह गई। जिसमें कई मजदूर दब गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला। इसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत गई।

एक की मौत
सूचना पाकर मौके पर पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने मलवे में दबे लोगों को निकालकर मोड़क सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने शमशेर सिंह रावत (33) पुत्र लछम सिंह निवासी कोथी, देहरादून (उत्तराखंड) को मृत घोषित कर दिया।

4.9 किमी लंबी सुरंग
एनएचएआई के एईएन अधिकारी राकेश मीणा के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (दरा) के पास आठ लेन वाली ग्रीन ओवरपास टनल बनाने का काम किया जा रहा है। जिसमें मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की पहाड़ियों के नीचे 4.9 किमी लंबी सुरंग बनाई जाएगी। इस टनल के ऊपर से वन्यजीव गुजर सकेंगे, जबकि नीचे से गाड़ियां चलेंगी। जिससे वाहनों की आवाज से वन्यजीवों को कोई परेशानी नहीं होगी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *