Breaking
2 Mar 2025, Sun

शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाएं त्यौहार-जिलाधिकारी…

जालौन :आगामी दिनों में होली, होलिका दहन और रमजान माह को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में हुई इस बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा कर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने जनपद में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस विभाग और अन्य संबंधित विभागों को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुरूप त्योहारों की तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारों के दौरान संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी त्योहारों से पहले संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण करें। साथ ही, स्थानीय संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। होली के दौरान मदिरा की दुकानों की विशेष जांच करने और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सख्ती से मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन परंपरागत तरीके से हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि दहन स्थल बिजली के तारों के नीचे या प्रमुख सड़कों के बीच न हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। साथ ही, सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका और नगर पंचायतों को त्योहारों के दौरान पानी और बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सफाई व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए, ताकि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाए और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे त्योहारों से पहले स्थलीय निरीक्षण करें और स्थानीय जागरूक नागरिकों से संपर्क बनाए रखें। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल सहित सम्बंधित अधिकारी व विभिन्न धर्मगुरू, आयोजक, जनप्रतिनिधि और संभ्रांत लोग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *