Breaking
22 Feb 2025, Sat

लोक निर्माण विभाग का खजांची 20 हजार की रिश्वत में एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

उरई । लोक निर्माण विभाग खंड संख्या एक का घूसखोर बाबू आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया । सपना बिल्डर्स इटावा के संचालक काफी दिनों से विभाग में जमा आवर्ती जमा की धनराशि रिलीज कराने के लिए चक्कर लगा रहे थे लेकिन कैशियर संजीव साहनी उनकी टहलाने में लगे हुए थे तभी किसी अन्य बाबू की सिफारिश पर वह धनराशि रिलीज करने के लिए तैयार हुआ तो उसके एवज में 20 हजार रुपए की मांग करने लगा इसपर फर्म के संचालक ने धनराशि देने में असमर्थता जताई तो खजांची ने साफ मना कर दिया कि हम आपके आवर्ती जमा की धनराशि मुक्त नहीं कर सकते आप यदि 20 हजार रुपए नहीं दोगे तो यह आवर्ती जमा रिलीज नहीं होगी इसपर काफी गहमा गहमी हुई लेकिन खजांची नहीं माना तब सपना बिल्डर्स इटावा के संचालक विजय यादव में झांसी की एंटी करप्शन टीम ने विजय यादव की पूरी बात समझ कर उन्हें नकदी पर पाउडर लगाकर दिया जिस धनराशि पर पाउडर लगा था उसे विजय यादव को उक्त खजांची को देना था । एंटी करप्शन की टीम विजय यादव के साथ थी जैसे ही रिश्वत की धनराशि कैशियर ने की टीम ने रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया पूरे विभाग में हड़कंप मच गया टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *