Breaking
27 Dec 2024, Fri

गालव म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर द्वारा  मांडरे की माता लश्कर ग्वालियर में सगीतमय विशाल भजन संध्या का  आयोजन किया गया 

ग्वालियर,मांडरे की माता लश्कर ग्वालियर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें गालव म्यूजिकल ग्रुप के चीफ एडमिन राजेन्द्र परिहार ने संगीत प्रेमी साथियों के साथ उपस्थित हुये,सर्वप्रथम सिंगर निरूपमा ,विशाखा, दिलीप कटारिया ने माता को भोग प्रसाद हलवा चना अर्पित किया.

भजन संध्या गणेश वंदना मंत्रोचारण से हरीश बत्रा  शुरुआत पूजन किया पश्चात भजन संध्या का दिलीप कटारिया ने मैं बालक तू माता शेरावालिए भजन प्रस्तुति से की

भजन सिंगर संजीव गिरि ने लेके पूजा की थाली , निरूपमा  ने तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है , जिसका मुझे था इंतज़ार.. मैया के दर पर मुझे जाना है,डाक्टर वर्षा श्रीवास्तव ने तूने मुझे बुलाया शेरावालिए भजन प्रस्तुत किया

तरूण अरोरा ने आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा, हरीश बत्रा जी ने मां मुरादें पूरी कर दे हलवा बांटूंगा …… मधु जोशी ने विनती सुनो हमारी हम आये शरण तुम्हारी ..ग्रुप सांग अरूण चौधरी, दिलीप कटारिया, राजेन्द्र परिहार संजीव गिरी ने भजन -तुने मुझे बुलाया शेरावालिए भजन प्रस्तुत किया*

कभी फुर्सत हो तो अम्बे मां …

भजन संध्या में का दिलीप कटारिया  ने समापन भजन- यहां वहां जहां तहां मत पूछो कहा कहां है सतोषी….के साथ किया

इस भजन संध्या में म्यूजिक डायरेक्टर हरीश बत्रा  एवं मैनैजमैट अरूण चौधरी  ने किया पश्चात सार्वजनिक प्रसाद वितरण मे निरूपमा ,विशाखा ,मधु जोशी, तरूण अरोरा दिलीप कटारिया ने सहयोग किया

राजेन्द्र परिहार ने अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो..भजन सिंगर.राधा मांझी जी,दिव्या अग्रवाल जी तन्मय शर्मा, अमित दीक्षित ने बेटा जो बुलाए मां को आना चाहिए…..भजन से ग्रुप का उत्साह वर्धन किया.

इस विशाल भजन संध्या में रीवा से लिली सुशांत आचार्य  ने , भोपाल से आनंद श्रीवास्तव,प्रेम राजावत व्ही एन पांडे जी ने इस भजन संध्या का आनलाइन शामिल होकर भजन सिंगिंग का आनंद उठाया.उपस्थित भक्त जनों में ग्वालियर हाईकोर्ट एडवोकेट मनोज द्विवेदी और पुजारी  ने गालव म्यूजिकल ग्रुप का इस शानदार भजन संध्या पर धन्यवाद आभार भी व्यक्त किया

 

 

 

 

….

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *