भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने को अनुचित और अमानवीय बताते हुए सरकार से इस जहरीले कचरे को अमेरिका भेजने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि ” मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गैर जिम्मेदाराना ढंग से यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में जलाने के लिए भेजना अनुचित और अमानवीय है।इस कचरे को भारत से बाहर ले जाकर नष्ट करना अमेरिका की सरकार और डॉव केमिकल्स कम्पनी की जिम्मेदारी है।सरकार ने जिस तरह अमेरिका और यूनियन कार्बाइड, डॉव केमिकल्स कम्पनी के सामने आत्म समर्पण कर भोपाल के गैस पीड़ितों के जीवन से खिलवाड़ किया,अब उसी तरह जहरीले कचरे को नष्ट करने के मुद्दे पर अपने ही देश की जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार ने पीथमपुर की जनता को विश्वास में लिए बिना जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने की कार्रवाई शुरू की और इसका विरोध कर रही जनता पर दमन और अत्याचार किया जा रहा है।कुछ आंदोलनकारियों द्वारा आत्मदाह की कोशिश करना चिंताजनक है।इस प्रकरण में सरकार का संवेदनहीन रवैया भी अनुचित है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इसकी कड़ी भर्त्सना की है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पीथमपुर की जनता के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त कर मध्य प्रदेश सरकार से पीथमपुर की जनता को विश्वास में लेकर इस जहरीले कचरे को तत्काल ही अमेरिका भेजने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने की घोषणा करने की मांग की है। भाकपा ने यह भी मांग की है कि पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने की कार्रवाई नहीं की जाए। “