उरई । आज बुंदेलखंड का एक अनमोल रत्न अयोध्या प्रसाद कुमुद पंचतत्व में विलीन हो गए उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रसन्न गुप्त ने उनको मुखाग्नि दी उनकी अंतिम यात्रा में जिले के व्यापारी,समाजसेवी,अधिवक्ता, पत्रकारों के अलावा बुंदेलखंड लोक कलाओं में पारंगत विशेषज्ञ विशेष कर मौजूद थे । अंतिम यात्रा उनके निज निवास मंडपम सभागार से मोक्षधाम के लिए सुबह 10.30 बजे चली 12 बजे उनको मुखाग्नि दी गई उस समय सभी की आंखों नम थी सैकड़ों के तादात में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए ।