ग्वालियर: जिले में फिल्मी अंदाज में एक दूल्हे पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां दूल्हा बग्घी पर बैठा हुआ था, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसपर गोली चला दी। गोली चलता देख दूल्हा ने नीचे झुका और बग्घी से उतरकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। पूरा मामला जनकगंज थाना से 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार बदमाश दूल्हे पर कट्टे से फायरिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
बाइक से आए थे बदमाश
दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर को थी। सचिन बग्गी में बैठकर अपनी बारात ले जा रहा था। जब बारात रात के वक्त लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास पहुंची, तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से वहां आए और बग्गी में बैठे सचिन पांडे के ऊपर फायरिंग कर दी। समय रहते सचिन ने बदमाशों को फायरिंग करते हुए देख लिया गोली चलते ही सचिन नीचे झुक गया, जिसकी की वजह से उसे गोली नहीं लगी। इसके बाद सचिन ने बग्घी से उतरकर अपनी जान बचाई। पता चलते ही बारात में शामिल लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वहीं हरे शिव गार्डन स्थित शादी स्थल पर लगे सीसीटीवी में घटना का वीडियो कैद हो गया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाश बाइक से आते हैं और फायरिंग करते हुए आगे निकल जाते हैं। घटना के 9 दिन बाद सचिन के पिता सतीश पांडे सीसीटीवी फुटेज लेकर जनकगंज थाना पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दुल्हन पक्ष डबरा का है और वहीं के रहने वाले अंकित शर्मा पर उन्होंने फायरिंग करने की आशंका जताई है। दुल्हन के पिता और उनके परिजनों का किसी बात को लेकर अंकित से विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।