राजेश ठाकुर बुधनी ब्यूरो
मप्र की दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुदनी पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, लेकिन इससे ठीक पहले विवाद बढ़ गया है। यह विवाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच नहीं हुआ है। बता दें कि बुदनी सीट को लेकर बीजेपी में रस्साकशी चल रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राजपूत ने मौजूदा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल राजेंद्र सिंह राजपूत ने मंगलवार को भैरुंदा में भाजपा प्रत्याशी बदलने को लेकर बैठक बुलाई थी। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे। साथ ही पूर्व मंत्री और उपचुनाव के प्रभारी रामपाल सिंह राजपूत इन कार्यकर्ताओं को शांत कराने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें यहां से वापस जाना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि राजेंद्र सिंह राजपूत के कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
मुझे किसी पद का कोई लालच नहीं: राजेंद्र सिंह राजपूत
इस पूरे मामले को लेकर राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस बैठक में आने से रोकने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन मैं कार्यकर्ताओं के साहस को सलाम करता हूं, जो मेरे बुलावे पर इस बैठक में आए और मेरा सम्मान किया। उन्होंने कहा कि मैंने यह बैठक इसलिए बुलाई थी, ताकि कार्यकर्ताओं की तपस्या में खलल न पड़े। कार्यकर्ता जो भी निर्णय लेंगे, वह मुझे स्वीकार्य होगा। मेरा पूरा जीवन सदैव कार्यकर्ताओं की सेवा के लिए समर्पित रहेगा। मुझे किसी पद का कोई लालच नहीं है।