Breaking
1 Feb 2025, Sat

मध्यम वर्ग और MSME उद्योग को राहत देने वाला बजट : प्रमोद भगत CAIT चेयरमैन गुजरात …..

मध्यम वर्ग और MSME उद्योग को राहत देने वाला बजट : प्रमोद भगत CAIT चेयरमैन गुजरात

सूरत केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2025-2026 के लिए बजट पेश किया, कई वर्षों का जिसमें आयकर स्लैब में छूट देकर मध्यम वर्ग और छोटे व्यवसायों को लाभ होगा, इस घोषणा से डेरी उद्योग, मत्स्य उद्योग, MSME किसानों के लिए किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड, महिलाओं के लिए योजनाएं और जूते, चमड़ा उद्योग के लिए जो योजना है जाहिर किया है यह आशा की जाती है कि घोषित योजनाओं से व्यापार उद्योग को बढ़ावा मिलेगा

मध्यम वर्ग के लिए 13 ऐलान

अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख।

बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की गई।

TDS की सीमा 10 लाख रुपए की गई।

4 साल तक अपडेटेड ITR भर सकेंगे।

किराया आमदनी पर TDS छूट 6 लाख रुपए की गई।

मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी।

EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगी।

LED-LCD टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई।

देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।

1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।

शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी।

एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।

हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा।

महिलाओं के लिए 2 ऐलान

SC -ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना।

पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा।

बुजुर्गों के लिए 6 ऐलान

सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी, 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए।

36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री।

देश में 200 डे-केयर कैसर सेंटर बनेंगे।

मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाएं सस्ती होंगीं।

6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% घटाई।

13 मरीज सहायता कार्यक्रम बेसिक कस्टम ड्यूटी से बाहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *