Breaking
22 Jan 2025, Wed

सडक बनाने के नाम पर तोड़ डाली पुलिया एवं पाइप लाइन 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची इन दिनों निर्माण के नाम पर लगातार तोडफोड जारी रहने से जहाँ पुलिया ध्वस्त हो रही हैं तो दूसरी बार पानी की टंकी मे पानी पहुचाने वाली लाइन भी टूटफूट रही हैं जिससे लोगो के आने जाने की समस्या खडी हो रही हैं नगर के बसस्टैंड परिसर के पिछले हिस्से में वाटर प्लांट ऐजेंसी द्वारा नगर में पानी की टंकी का लाखों रुपए की लागत से निर्माण कराया गया एवं इस टंकी पर पानी की पूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाई गई थी जिससे पानी की टंकी भरकर जलप्रदाय किया जा सके परन्तु इसी क्षेत्र में नप प्रशासन द्वारा सडक निर्माण कार्य करना बताया जा रहा है इस निर्माण को लेकर जेसीबी मशीन चलाई गई इस मशीन की सडक खुदाई लापरवाही पूर्व करते हुए सडक मे नीचे दबाई गई पाइप लाइन टूट फूट गई जिससे पाइप लाइन के फूटने से पानी सडक पर भर गया जिस कारण खुदाई थम गई तथा एक महीने से अधिक का समय गुजर गया इस क्षेत्र में लोगों को यही एक मात्र मार्ग आने जाने के लिए था इस मार्ग पर काफी पुरानी एक पुलिया भी बनी थी जिसपर होकर लोग गुजरा करते थे उस पुलिया को तहसनहस कर डाला गया तथा सडक खुदाई कर छोडऩे से सडक मे पानी भरा होने एवं खुदाई से मार्ग तहसनहस हो चुका है जबकि इसी मार्ग से होकर सरकार ने एक सामुदायिक विकास निर्मित कराया था उसतक पहुंचना भी दूभर हो चुका है इस मार्ग निर्माण के नाम पर रहवासियों के सामने समस्या खडी कर दी गई तथा प्रशासन ने भी इस ओर से अपनी आंखें बंद कर ली लोगों का निकलना आना जाना पूरी तरह बंद कर दिया गया इस मार्ग से पैदल चलना भी दूभर हो चुका है प्रशासन न तो इस कार्य को पूर्ण करने न ही लोगो के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही जुटा सका है वैसे भी यह स्थल एक विश्व ऐतिहासिक स्थल तो माना जाता है परन्तु इसके अनुरूप व्यवस्था नाकाफी बनी हुई हैं विकास की बडी बडी धीगे ही देखने सुनने को मिलती हैं जबकि जमीनी हकीकत स्वयं अपनी बदहाली बयां कर रही हैं ऐसा भी नहीं है कि सरकार लाखों करोड़ों की राशि आवंटित न हो रही हो इसके साथ ही नगर भर का संपत्ति कर न वसूला जा रहा हो परन्तु इन तमाम राशि से कहाँ जनकल्याण कार्य किये जा रहे हो किसी को अतापता नही रहता तथा नगर मे अनेक समस्या हल होने की बाट जोह रही हैं परन्तु न तो कोई सुनने न कोई देखने वाला ही दिखाई देता है आखिर कार लोग परेशान होकर चर्चा करते दिखाई दे ही जाते है तब आसानी से इस स्थल के विकास को जमीनी स्तर पर देखा जा सकता था

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *