Breaking
22 Feb 2025, Sat

दूल्हे के सामने से बॉयफ्रेंड उड़ा ले गया दुल्हन : ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर मैरिज गार्डन आई थी दुल्हन, दूल्हा बोला- विदाई वाली कार को भी कर दिया था पंचर..

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दूल्हे (Groom) के सामने कार सवार बदमाश दुल्हन (Bride) को कार में बैठकर फरार हो गए. एक दिन पहले ही लड़की की शादी हुई है और बुधवार रात को रिसेप्शन था, वह पार्लर से तैयार होकर दूल्हे के साथ मैरिज हॉल पहुंची थी. दुल्हन के कार से उतरते ही पीछे से आए कार सवार दुल्हन को लेकर भाग खड़े हुए. दूल्हा और उसके घर वालों ने पीछा किया. ये घटना बुधवार रात 10:00 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. थाने पहुंचे दुल्हे की शिकायत पर पुलिस ने भोपाल से गंजबासौदा तक नाकेबंदी की, लेकिन देर रात तक दुल्हन का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका. वहीं दूल्हे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि दुल्हन की तलाश में टीम गंज बासौदा भेजी गई है. दुल्हन के पिता का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है उसके घर का कोई सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया था.

बहन को धक्का दिया, पत्नी को ले भागे आशीष ने बताया- 18 फरवरी को भोपाल के टीटी नगर में शादी हुई थी। ससुराल वाले गंजबासौदा के रहने वाले हैं। 19 फरवरी को रिसेप्शन से पहले ब्यूटी पार्लर गए थे। पार्लर पर तैयार कराने के बाद पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया।

मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी। उसके साथ मेरी बहन थी। तभी पीछे से एक कार तेजी से आई। उसमें से उतरे युवक ने बहन को धक्का दिया और पत्नी को कार में खींचकर भाग निकले।

 

विदाई से पहले कार के टायर पंक्चर किए दूल्हे के परिजन के मुताबिक, मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई। फेरों के बाद विदाई हुई, तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे। ऐसे में दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे।

दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी।

नाम न लिखे जाने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने कहा- प्राथमिक जांच के मुताबिक लड़की की कॉल डिटेल से पता चला है कि वह गंजबासौदा के ही अनिकेत मालवीय के संपर्क में थी। अनिकेत लड़की के पड़ोस में ही रहता है। डीजे का काम करता है। अनिकेत ही लड़की को अपने साथियों- राहुल और अशफाक के साथ उठा ले गया है।

गंजबासौदा में पंचर कर दी थी दूल्हे की कार

इस घटना के बाद दूल्हे पक्ष के लोग थाने पहुंचे और घटना की शिकायत की. इस दौरान दूल्हे ने बताया कि जब वो बारात लेकर गंजबासौदा गया तो वहां भी उसके साथ घटना की गई थी. जिस कार से दुल्हन को विदा करवाकर लाना था, उस कार के टायर किसी ने फाड़ दिए थे. जिसके चलते रोशनी को बारात वाली बस से विदा कर के लाना पड़ा था. फ़िलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *