Breaking
2 Jan 2025, Thu

बुधनी विधानसभा उपचुनाव रण में दोनों दलों ने झोंकी ताकत… चुनाव प्रचार में कूदे दिग्गज नेता…

राजेश ठाकुर बुधनी ब्यूरो

बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. बुधनी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कई बार कांटे की टक्कर रही है. आजादी के बाद से अभी तक बुधनी विधानसभा सीट पर 16 बार चुनाव हो चुके हैं.

16 बार हुए विधानसभा के चुनाव में पांच बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है, जबकि दो बार स्वतंत्र उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है. एक बार भारतीय संघ के बैनर तले विधायक को लोगों ने चुना था. जनता पार्टी के टिकट पर भी प्रत्याशी को बुधनी से जीत मिल चुकी है. इसके अलावा बीजेपी ने आजादी से अभी तक कमल के फूल पर सात बार चुनाव जीता है.

सात में से पांच बार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव जीतकर विधायक बने. इस बार बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने भी पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को बुधनी उपचुनाव का टिकट दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने साल 1990 में बीजेपी के अच्छे दिन की शुरुआत की थी. बीजेपी के मोहनलाल शिशिर, राजेंद्र सिंह भी बुधनी का विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे.

बुधनी उपचुनाव ऐसे हुआ दिलचस्प

शिवराज सिंह चौहान के नाम सबसे लंबे समय तक विधायक रहने का रिकॉर्ड है. बुधनी विधानसभा सीट पर तीसरी बार उपचुनाव हो रहा हैं. साल 1992 में लोकसभा का चुनाव लड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी सीट छोड़ने का ऐलान किया था.

शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हुए थे. साल 2006 में मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के लिए राजेंद्र सिंह ने सीट छोड़ी थी. सीट खाली होने के बाद उपचुनाव कराये गये थे. इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीट छोड़ने की वजह से बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है.

जहां एक ओर बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमान संभाली है जिसमें वो लगातार राजकुमार पटेल के साथ बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रहे हैं।

तो वहीं भाजपा से प्रत्याशी रमाकांत भार्गव लगातार बुधनी विधानसभा के भेरूंदा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं तो वहीं युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान लगातार सघन जनसंपर्क कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।

दोनों ही दलों ने बुधनी विधानसभा सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है ओर इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *